देवबंद (सहारनपुर)। एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने आज तहसील क्षेत्र के गांव शेखूपुर टांक गांव में छापामारी कर अवैध रूप से मिट्टी खनन में लगी पांच ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त करने का काम किया। जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रालियों को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा पुलिस को साथ लेकर शेखूपुर टांक गांव पहुंचे। जहां उन्हें एक स्थान पर मिट्टी का खनन होता मिला। जब उन्होंने ट्रैक्टर चालकों से दस्तावेज मांगे तो उनके पास खनन संबंधी कोई भी वैध अभिलेख नहीं मिले।
एसडीएम अंकुर वर्मा ने मौके से पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि जब्त की गईं ट्रैक्टर-ट्रालियों को प्रभारी निरीक्षक देवबंद की अभिरक्षा में दे दिया गया है। वहीं, सभी पांचों वाहनों पर नियमानुसार खनन संबंधी कार्रवाई किए जाने के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (खनन) को रिपोर्ट भेज दी गई है।