देवबंद (सहारनपुर)। त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद द्वारा 22 जनवरी तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान 22 करोड़ 6 लाख रुपए सहकारी गन्ना समिति के माध्यम से किसानों के खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस चालू पेराई सत्र में भी गन्ना मूल्य भुगतान लगातार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 22 जनवरी तक का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है उनकी खड़ी गन्ने की फसल का सर्वे कराकर कलेंडर में पर्ची लगा दी गई है। उन्होंने किसानों से साफ-सुथरा, ताजा, जड़ मिट्टी व अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की है।