सहारनपुर। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से दो चोर पकड़े हैं। इनसे 20 हजार रूपए कीमत के दो मोबाइल बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 पर जंक्शन बोर्ड के पास दो संदिग्धों को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम राहुल निषाद पुत्र तेज बहादुर व रमेश कुमार पुत्र जगरूप निवासी खलासी लाइन बताए। जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ट्रेनों में जनरल कोच का टिकट लेकर सवार होते थे और मौका देखकर एसी कोच में यात्रियों का मोबाइल, बैंग, पर्स आदि चोरी कर लेते थे।
गिरफ्तार आरोपी रमेश जिला पानीपत के गन्नौर से चोरी करने के मामले में जेल भी जा चुका है।