देवबंद (सहारनपुर)। त्रिवेणी चीनी मिल द्वारा 25 फरवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान 27.97 करोड़ रुपए समिति के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है। यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने बताया कि चीनी मिल द्वारा आठवें दिन के अंतराल पर गन्ना भुगतान किया जा रहा है।
https://royalbulletin.in/2-arrested-for-giving-fake-marriage-certificate-in-arya-societies-of-muzaffarnagar-used-to-give-testimony-only-for-laddus/306013
किसान अपने गन्ने को अन्यत्र न बेचे। इससे उन्हें अगले वर्ष पर्ची मिलने में दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने किसानों से जड़, पत्ती, अगोला रहित गन्ने की चीनी मिल को आपूर्ति करने की अपील की। साथ ही कहा कि नवीनतम गन्ना प्रजातियों की बुवाई को ही किसान प्राथमिकता दें।