मुजफ्फरनगर। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए।
मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !
मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि समन के माध्यम से इस मुकदमे की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह पहली तारीख पर कोर्ट में हाजिर हुए। उन्होंने बताया कि मामला 2022 विधानसभा चुनाव का है, जब आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और नियमानुसार न्यायालय में पेश हुए हैं।