गाजियाबाद। सीएमओ कार्यालय में नए अस्पताल का पंजीकरण कराने आए मिथिलेश नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अमरेश चंद्रा 68 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डॉ. अमरेश सीएमओ कार्यालय में गए थे। वह प्रथम तल पर डॉ. अनुराग संजोग के कार्यालय के सामने पहुंचे थे। अचानक सीने में दर्द हुआ और गिर गए।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता एंबुलेंस से जिला संयुक्त अस्पताल ले गए। लेकिन वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि डॉ. अमरेश चन्द्रा सीएमओ कार्यालय में आए थे। पूर्व में उनका अस्पताल जीटी रोड पर पार्टनरशिप में सुदर्शन नाम से पंजीकृत है।
वर्तमान में फर्म परिवर्तन होने के कारण एक मार्च को नए प्रस्तावित आयुषवर्धक मिथलेश हॉस्पिटल भाटिया मोड़ के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। उसके बारे में जानकारी लेने के लिए के भूतल से प्रथम तल पर जीने से जाते समय बेहोश हो गए।