मेरठ। भूतपूर्व सैनिक आश्रित,शहीद सैनिक आश्रित एलपीयू यूनिवर्सिटी में होने वाले अन्डर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी इत्यादि प्रोग्रामों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में आवेदन पत्र लेकर हो उपस्थित होना होगा।
जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(आईएन) राकेश शुक्ला ने बताया कि मेरठ के भूतपूर्व सैनिकों,उनके आश्रितों, शहीद सैनिकों के आश्रितों को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) जालंधर, पंजाब में शिक्षण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। एलपीयू एक विख्यात यूनिवर्सिटी एक है। ये यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है। एलपीयू भारत में 27वीं रैंक पर है।
मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !
एलपीयू ने सेवारत सैनिकों, एक्स सर्विसमैन, केन्द्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स और उनके आश्रितों को यूनिवर्सिटी में होने वाले अन्डर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी इत्यादि प्रोग्रामो में 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता मुहैया कराने हेतु घोषणा की है। यह सहायता 75 प्रतिशत तक भी हो सकती हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी एलपीयू के अधिकारी अमृतपाल सिंह कल्सी और ईमेल- financialaid@lpu.co.in द्वारा की जा सकेगी।
इच्छुक भूतपूर्व सैनिक आश्रित,शहीद सैनिक आश्रित उक्त प्रोग्राम के लिए वित्तीय सहायता हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, मेरठ में भी किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन-पत्र लेकर उपस्थित हो ताकि उनकी सहायता हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सकें ।