फतेहाबाद कोर्ट परिसर में पार्किंग विवाद,वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड
फतेहाबाद। कोर्ट परिसर में गाड़ी पार्किंग को लेकर सोमवार को डीएसपी के रीडर और पार्किंग कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर कुछ वकील भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी और वकील के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद वकीलों ने पुलिस कर्मचारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए वर्क सस्पेंड कर दिया और कोर्ट परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है। वकीलों का कहना है कि जब तक आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक पुलिस कर्मचारी गाड़ी लेकर आया और कोर्ट में वकीलों के लिए बने पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने लगा।
बार काउंसिल के चुनावों के संबंध में फतेहाबाद आए हरियाणा-पंजाब बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश गुप्ता भी वकीलों के बीच पहुंचे। वकीलों ने उनके सामने भी इस मुद्दे को उठाया। चेयरमैन ने कहा कि वह वकीलों के साथ हैं। मामले में जरूरत पड़ी तो डीजीपी से भी बात की जाएगी।वहीं, इस संबंध में डीएसपी के रीडर मुकेश कुमार का कहना है कि उसने कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया। न ही उसका किसी से कोई विवाद हुआ। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि वकीलों की पार्किंग में खड़ी नहीं करना। मैंने वकीलों की पार्किंग के सामने वाली जगह गाड़ी खड़ी कर दी।
इस मामले में एसपी फतेहाबाद के पीआरओ विनोद ने ब्यान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वे संदेश, जिनमें वकीलों एवं एक पुलिस कर्मी के मध्य विवाद होने की बात कही जा रही है, पूर्णत: असत्य, भ्रामक एवं निराधार हैं। पुलिस कर्मी द्वारा अपनी गाड़ी वकीलों के लिए निर्धारित पार्किंग के सामने स्थित उपलब्ध खाली स्थान में खड़ी की जा रही थी। स्थिति स्पष्ट होते ही पुलिस कर्मी ने अपनी गाड़ी तत्काल वहां से हटा ली। इस दौरान पुलिस कर्मी एवं वकीलों के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद, कहासुनी अथवा मतभेद नहीं हुआ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
