मेरठ के सत्यकाम स्कूल में 'घमासान': ₹3 करोड़ की धोखाधड़ी में अनुज शर्मा गए जेल, स्टे के बावजूद कब्जे को लेकर मचा बवाल
एनआरआई दयानंद शर्मा के करोड़ों के निवेश पर ट्रस्टियों की जंग; स्कूल एसोसिएशन ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ परिसर
मेरठ/Muzaffarnagar। मेरठ के सुप्रसिद्ध सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के मालिकाना हक और करोड़ों की हेराफेरी को लेकर छिड़ा विवाद अब चरम पर पहुंच गया है। एक ओर जहाँ स्कूल के पूर्व प्रबंधक अनुज शर्मा को धोखाधड़ी के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, वहीं दूसरी ओर स्कूल परिसर पर 'कब्जे' की कोशिश को लेकर सोमवार को भारी हंगामा हुआ।
सत्यकाम एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष अमित शर्मा (निवासी आगरा) की शिकायत पर लोहियानगर थाने में पूर्व प्रबंधक अनुज शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन सभी पर ट्रस्ट के ₹3 करोड़ से अधिक की राशि के गबन और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। लोहियानगर पुलिस ने रविवार को अनुज शर्मा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया जिसे अनुज शर्मा पक्ष ने गलत बताया है।
एनआरआई निवेश और परिवार की जंग
ट्रस्ट के गिरीश शर्मा के अनुसार, इस पूरे प्रोजेक्ट की बुनियाद उनके पिता और साउथ अफ्रीका में रहने वाले एनआरआई (NRI) दयानंद शर्मा ने दिसंबर 2010 में रखी थी। सारा निवेश दयानंद शर्मा के परिवार ने किया और गिरीश कुमार शर्मा को प्रेसिडेंट बनाया। अनुज और उनके पिता ईश्वर सिंह शर्मा को केवल रिश्तेदार होने के नाते ट्रस्टी बनाया गया था, जिन्होंने कोई निवेश नहीं किया था। बाद में गबन के आरोपों के चलते अनुज को बर्खास्त कर दिया गया।
अदालत का स्टे और कब्जे का प्रयास
स्कूल एसोसिएशन के प्रवक्ता अजित कुमार ने बताया कि अदालत ने गिरीश कुमार शर्मा के खिलाफ जो स्टे (यथास्थिति) दिया था, उसे अब 25 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अजित कुमार का आरोप है कि अनुज शर्मा के जेल जाने का फायदा उठाकर गिरीश शर्मा पक्ष सोमवार को असामाजिक तत्वों के साथ स्कूल पर कब्जे के लिए पहुंच गया, जबकि ऐसा कोई अदालती या प्रशासनिक आदेश नहीं था। मौके पर भारी विवाद के चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
