मुजफ्फरनगर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के सभी चौराहों पर लगी मूर्तियों की साफ सफाई कराएं जाने हेतु समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/जिला पंचायत राज अधिकारी/समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गणतंत्र दिवस से पूर्व अपने अपने क्षेत्र में कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रात: 8:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर झंडा अभिवादन तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रीय गान का गायन संबंधित विभाग के वरिष्ठतम अधिकारीगण द्वारा संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी टाउन हाल से प्रारम्भ होकर अंसारी रोड-शिव चौक होते हुए टाउन हाल पर समाप्त होगी सभी शिक्षण संस्थान/जिला विधालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सी०ओ०सिटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सुक्ष्म जलपाल की व्यवस्था की जायेगी। प्रातः 9:00 बजे दौड प्रतियोगिता स्टेडियम में होगी। नगर मजिस्ट्रेट/जिला कीडा अधिकारी/सी०ओ०सिटी मुजफ्फरनगर । प्रातः 9.00 बजे जनपद के सभी चौराहों पर लगी मूर्तियों की साफ सफाई कराई जाये। समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/जिला पंचायत राज अधिकारी/समस्त खण्ड विकास अधिकारी प्रातः 9-30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण होगा तथा परेड की सलामी ली जाएगी। परम्परागत रूप से सभी अधिकारीगण आयें। परेड की सलामी वहाँ उपस्थित केन्द्रीय/प्रदेश सरकार के मा० मंत्रीगण द्वारा ली जायेगी। उन्होंने कहा कि
प्रातः 10-00 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वज फहराया जायेगा, ध्वजारोहण के पश्चात खेल-कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विभाग द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार समारोह आयोजित
किये जायेंगे
जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य । उन्होंने कहा कि प्रातः 11-00 बजे जिला कारागार में महिला बन्दियों, किशोर बन्दी एवं रोगी बन्दियों को फल वितरण, अधीक्षक, जिला कारागार।
उन्होंने कहा कि प्रातः 11.00 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा
12 बजे सम्मिलित मार्च पास्ट जिनमें पुलिस बैन्ड, स्कूल बैन्ड, एन०सी०सी०, होमगार्ड, स्काऊट, गर्ल्स, गाईड तथा स्कूलों के छात्र/छात्राएं भाग लेंगे। स्वच्छ भारत अभियान, विकास कार्यो, मद्य निषेध, परिवार कल्याण, प्रदूषण नियन्त्रण, कृषि विभाग, वन विभाग, जिला गन्ना अधिकारी, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, दुग्ध विकास, व्यापार मण्डल, स्वयं सेवी संस्था, साक्षरता, डूडा, गन्ना शोध, उद्यान, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग आदि की झांकियां बैनर्स के साथ निकाली जायेगी। मार्च पास्ट पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर अंसारी रोड होते हुए सरवट रोड (चौराहा) शिव चौक होकर झांसी की रानी की ओर से टाउन हाल में समाप्त होगा। इस सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी-नगर/जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / अधि० अधि०, नगर पालिका परिषद, मु०नगर के साथ एक बैठक कर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालयनिरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० एवं प्रधानाचार्य, डायट।
नगर मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी नगर मार्ग पर समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
ए०आर०टी०ओ० द्वारा वाहन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी।
परिषद मुजफ्फरनगर मार्च पास्ट के मागों एवं टाऊन हाल के अन्दर व बाहर पर्याप्त सफाई, कली, चूना का छिडकाव एवं आवश्यकतानुसार कुर्सी व दरी आदि डलवाना तथा मिष्ठान आदि के वितरण की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि अपरान्ह 1-30 बजे कुष्ठ आश्रम में फल वितरण नगर मजिस्ट्रेट, नगर क्षेत्र अधिकारी पुलिस, सचिव मंडी समिति, 3.30 बजे आम सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर पालिका परिषद मैदान में आयोजित होंगे। देश भक्ति के ओत-प्रोत गीत गाये जाएगे। जिसमें गुडविल सोसायटी एवं संगीत संस्थाओं तथा स्थानीय नागरिकों का सहयोग प्राप्त कर लिया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक / नगर शिक्षा अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट
इस अवसर पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
