हिंदुओं का संगठित होना समय की मांग, जातिवाद त्यागकर 'एक हिंदू' बनें: रामपुर तिराहा पर गरजे संघ प्रचारक जगदीश
सिद्धार्थ वेंकट हॉल में विराट हिंदू सम्मेलन; संजीव शंकर महाराज बोले- अब रक्षात्मक नहीं, संगठित होने की है आवश्यकता।
मुजफ्फरनगर। वर्तमान वैश्विक और स्थानीय परिस्थितियों के बीच हिंदू समाज की एकजुटता को लेकर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित सिद्धार्थ वेंकट हॉल में एक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश ने समाज को झकझोरते हुए अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि श्री जगदीश ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में हिंदू समाज का जागरूक होना अनिवार्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए सजगता के साथ कार्य करना अब समय की मांग बन गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब हिंदू पूर्णतः जागृत और संगठित होगा, तभी उसकी वास्तविक शक्ति का उदय होगा।
जातिवाद समाप्त कर बनें 'एक हिंदू': संजीव शंकर महाराज
महामृत्युंजय सेवा मिशन के अध्यक्ष संजीव शंकर महाराज ने सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज आज रक्षात्मक स्थिति में है, जिसे बदलने की जरूरत है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी जातिगत भेदभाव को मिटाकर स्वयं को केवल "एक हिंदू" के रूप में पहचानें। उन्होंने हिंदुत्व की परिभाषा स्पष्ट करते हुए कहा कि हिंदू धर्म पर गर्व करना ही हिंदुत्व की सच्ची भावना है।
आत्मरक्षा के अलावा विकल्प नहीं: संजय लखान
कार्यक्रम में भगवती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य डॉ. वंदना शर्मा ने “पांच परिवर्तन” विषय पर समाज को दिशा दिखाई। वहीं, संघ के जिला कार्यवाह संजय लखान ने कहा कि आज के परिवेश में हिंदू समाज के पास आत्मरक्षा और संगठन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
संतों और गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारंभ मदपुर से आए संत जय मुनी महाराज एवं कथा व्यास गंगोत्री तिवारी के सानिध्य में हुआ। अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता ठाकुर गजराज सिंह ने की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ठाकुर रामभूल सिंह, डॉ. आदेश शर्मा, राजेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, सुनील त्यागी, प्रदीप ठाकुर, सोनू ठाकुर, विनोद प्रधान और जितेंद्र त्यागी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
