मुजफ्फरनगर: मतदाता सूची पुनरीक्षण की हकीकत जानने गांव पिन्ना पहुंचे मंडलायुक्त व डीएम, बीएलओ को दिए घर-घर जाने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान-2026 की जमीनी हकीकत परखने के लिए सहारनपुर मंडलायुक्त डा. रूपेश कुमार और जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम उमेश मिश्रा ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। प्रशासनिक अमला विधानसभा क्षेत्र-13 पुरकाजी के अंतर्गत आने वाले गांव पिनना स्थित बालिका इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर पहुंचा।
ग्रामीणों को पढ़कर सुनाई गई ड्राफ्ट सूची केंद्र पर बीएलओ ने पुनरीक्षण अभियान के तहत तैयार की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची और अन-कलेक्टेबल सूची को वहां मौजूद ग्रामीणों के सम्मुख पढ़कर सुनाया। अधिकारियों ने फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम विलोपन) और फॉर्म-8 (संशोधन व स्थानांतरण) के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नागरिकों से अपील की कि वे अपनी और अपने परिवार की प्रविष्टियों की जांच अवश्य कर लें।
जनसमस्याओं के निस्तारण का भरोसा निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अधिकारियों से सीधा संवाद किया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राहुल भट्ट सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
घर बैठे ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं वोट, जानें आसान तरीका
रॉयल बुलेटिन, मुजफ्फरनगर। यदि आप बीएलओ के पास नहीं जा पा रहे हैं, तो निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन सुविधा भी दी है। 'Voter Helpline App' के जरिए या आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाकर आप खुद अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, एक फोटो और निवास प्रमाण पत्र (Address Proof) अपलोड करना होगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
