गृहकर और जीएसटी के नोटिसों से मुजफ्फरनगर के व्यापारियों में भारी रोष: विधायक पंकज मलिक को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उठाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज; बोले—पारदर्शी हो कर निर्धारण, बंद हो उत्पीड़न
मुजफ्फरनगर। जनपद के व्यापारियों ने गृहकर (House Tax), जलकर और जीएसटी विभाग द्वारा जारी किए जा रहे नोटिसों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने चरथावल विधायक पंकज मलिक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा और विभागीय भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की गुहार लगाई।
जीएसटी नोटिसों पर जताई आपत्ति व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कड़े सवाल उठाए। उन्होंने विधायक को बताया कि बिना किसी ठोस कारण और औचित्य के विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिससे व्यापार करना मुश्किल हो गया है। हाल ही में लखनऊ में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूरे प्रदेश का व्यापारी वर्ग इन जटिलताओं से नाराज है।
विधायक ने दिया आश्वासन विधायक पंकज मलिक ने व्यापारियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को संबंधित उच्चाधिकारियों और सदन के पटल पर रखेंगे ताकि विभागीय उत्पीड़न पर रोक लग सके और व्यापारियों को राहत मिल सके।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
