फिल्म राहु केतु में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने अपने किरदारों में जबरदस्त ईमानदारी दिखाई : सूरज सिंह
मुंबई। निर्माता सूरज सिंह का कहना है कि उनकी फिल्म राहु केतु में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने अपने किरदारों में जबरदस्त ईमानदारी दिखाई है। बीलाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सूरज सिंह निर्मित 'राहु केतु' 16 जनवरी को रिलीज हुयी है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की अहम भूमिकाओं को खास सराहना मिल रही है। सूरज सिंह ने कहा, “पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने अपने किरदारों में जबरदस्त ईमानदारी दिखाई है। उन्होंने फिल्म के भावनात्मक केंद्र को सही मायनों में पकड़ा, जिससे फैंटेसी के भीतर किरदार बेहद वास्तविक महसूस हुए। फिलहाल यही भावनात्मक प्रामाणिकता फिल्म की सकारात्मक प्रतिक्रिया की सबसे बड़ी वजह बनी है।”
सूरज सिंह ने कहा, “राहु केतु के साथ हमारा इरादा शुरू से यही था कि हम मिथक या धर्म पर आधारित कहानी न कहकर विचारों और भावनाओं से प्रेरित एक फैंटेसी ड्रामा बनाएं। अब तक जो प्रतिक्रिया मिली है, वह संतोषजनक है क्योंकि दर्शक फिल्म से मानवीय स्तर पर जुड़ रहे हैं। नाम भले ही परिचित लगे, लेकिन कहानी पूरी तरह कल्पना और भीतर के संघर्षों पर आधारित है, न कि किसी मिथक की पुनर्कथा। दर्शकों का इसे समझना और इसकी सराहना करना, हमारे लिए बहुत मायने रखती है।” बीलाइव प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्मों में 'राहु केतु' के बाद है फिल्म 'अजेय' शामिल है। परेश रावल और अनंत जोशी जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
