मुजफ्फरनगर के नन्हे गणितज्ञों का दिल्ली में जलवा: एबेकस नेशनल चैम्पियनशिप में अकैडमी के बच्चों ने रचा इतिहास
एबेकस चैम्प्स अकैडमी में नेशनल चैम्पियनशिप प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह का भव्य आयोजन; 4000 बच्चों के बीच मुजफ्फरनगर के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित एबेकस चैम्प्स अकैडमी में 'नेशनल चैम्पियनशिप प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन' समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह पुरस्कार वितरण उन मेधावियों के लिए था जिन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में देशभर के 100 से अधिक केंद्रों के 4000 से अधिक बच्चों को पछाड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
अतिथियों ने सराहा बच्चों का कौशल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. पारुल कुमार (एस.डी. कॉलेज) ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को 'कभी हार न मानने' का मंत्र देते हुए निरंतर मेहनत की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि अमित एवं मुकुल ने बच्चों को अनुशासन, योग और प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ और एकाग्र रहने का संदेश दिया।
समारोह के अंत में डायरेक्टर अंशु भाटिया ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों को अपनी जड़ों और संस्कारों से जुड़े रहने की भी प्रेरणा दी गई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
