बिहार : मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत
मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले से शनिवार सुबह मधेपुरा-वीरपुर नेशनल हाईवे (एन एच 106) पर एक तेज रफ्तार हाइवा और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली कार्यालय (पावर ग्रिड) और बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के समीप घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के कोहरे और अंधेरे के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और हाइवा के नीचे जा घुसा। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहल गए।
सुबह-सुबह घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक सभी की पहचान हो गई है। एक मृतक सोनू कुमार पिता अशोक साह गुलजारबाग वार्ड-20 मधेपुरा और दूसरा साहिल राज पिता सुबोध कुमार साह वार्ड-13 मस्जिद चौक मधेपुरा का निवासी था। तीसरा उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र निवासी साजन कुमार और चौथे मृतक की पहचान भर्राही थाना क्षेत्र निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है। चारों दोस्त थे। घटना से महज कुछ घंटे पूर्व शहर के एक निजी अस्पताल में मृतक सोनू की पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। पुत्र के जन्म के बाद सोनू दोस्तों के साथ कार से निकला था।
हादसे के बाद हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. सदर थाना पुलिस ने हाइवा और क्षतिग्रस्त कार दोनों को जब्त कर लिया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार चालक को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
