मुज़फ्फरनगर में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन: वैज्ञानिक खेती अपनाकर ही किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय
कृषि गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने दी 'पीला रतुआ' और गन्ने के रोगों से बचाव की जानकारी; प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के गांव धमात में रविवार को ‘सुरक्षित एवं विवेकपूर्ण कीटनाशक प्रयोग’ विषय पर एक महत्वपूर्ण किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों से पारंपरिक खेती छोड़ आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया।
सुरक्षा ही बचाव है पेस्टीसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सलाहकार डा. संदीप सिंह ने किसानों को दवा छिड़काव के दौरान मास्क और ग्लव्स पहनने की अनिवार्य सलाह दी। उन्होंने कहा कि कीटनाशकों का असंतुलित प्रयोग न केवल फसल, बल्कि किसान की सेहत के लिए भी घातक है।
डिजिटल युग में किसान बनें स्मार्ट प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि आज के दौर में गूगल और इंटरनेट किसानों के सबसे बड़े साथी हैं। उन्होंने किसानों से नई तकनीक सीखकर मुनाफा कमाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्र के आधा दर्जन प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में रतन सिंह, अमित चौधरी, बबलू गुर्जर, प्रेम सिंह, धर्मवीर, ओमपाल सिंह व डा. अनिल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
