मुज़फ्फरनगर में बुढ़ाना के नगवा जंगल में मिला मानव कंकाल: 5 हफ्ते से लापता सचिन के होने की आशंका, क्षेत्र में हड़कंप
पुलिस ने अवशेष कब्जे में लिए, फोरेंसिक जांच से खुलेगा राज; ग्रामीणों ने घेरा घटनास्थल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव के जंगल में रविवार सुबह मानव कंकाल के अवशेष मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने सबसे पहले कंकाल को देखा, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
लापता सचिन से जुड़ रहे तार! नगवा गांव निवासी 22 वर्षीय सचिन पुत्र बरियाम पिछले लगभग पांच सप्ताह (एक माह से अधिक) से अचानक गायब था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। मानव कंकाल मिलने के बाद ग्रामीणों और परिजनों का शक गहरा गया है कि यह अवशेष लापता सचिन के ही हो सकते हैं। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वैज्ञानिक परीक्षण से होगा खुलासा कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि मानव कंकाल अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि अवशेषों को वैज्ञानिक परीक्षण (फोरेंसिक जांच) के लिए भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की पहचान और उसकी मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
