गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरनगर में अभेद्य सुरक्षा: सड़कों पर उतरे एसपी सिटी, महावीर चौक पर कारों से उतरवाई काली फिल्म
चेकिंग के दौरान काली फिल्म देख भड़के सत्यनारायण प्रजापत; बोले- 'नो हेलमेट-नो हाईवे' अभियान से सुरक्षित होगा सफर
मुजफ्फरनगर। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह 'अलर्ट मोड' पर आ गई है। रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) सत्यनारायण प्रजापत ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर सघन चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैनी नजर एसपी सिटी ने मौके पर तैनात पुलिस टीम को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और शहर के एंट्री पॉइंट्स पर हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की गहन जांच की जाए। जनपद की अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय सीमाओं पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है, ताकि अवांछनीय गतिविधियों को रोका जा सके।
'नो हेलमेट-नो हाईवे' पर जोर सुरक्षा चेकिंग के साथ-साथ पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है। एसपी सिटी ने बताया कि जनपद में “नो हेलमेट-नो हाईवे” अभियान पूरी सक्रियता से जारी है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी मजबूरी नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा, "अगर हम धीरे-धीरे हेलमेट पहनने की आदत डाल लें, तो सड़क हादसों में होने वाली जानमाल की हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है।"
पुलिस की इस मुस्तैदी के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस सहित भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
