मुजफ्फरनगर में पीड़ित युवक ने डीजीपी से लगाई गुहार, पत्नी व ससुराल पक्ष पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान देने की धमकी का आरोप
मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम कसेरवा निवासी शाहरुख खान ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना-पत्र भेजकर पत्नी व उसके मायके पक्ष से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं तथा आत्महत्या का प्रयास कर उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है।
पीड़ित शाहरुख खान के अनुसार वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसकी शादी 9 जनवरी 2022 को मुस्लिम रीति-रिवाज से सोफिया पुत्री रहीस, निवासी ग्राम नरा, थाना मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर से बिना दान-दहेज के संपन्न हुई थी। शादी के लगभग एक वर्ष बाद एक पुत्र का जन्म हुआ।
शिकायत में बताया गया है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी द्वारा लगातार झगड़ा-विवाद किया जाने लगा और वह बार-बार मायके चली जाती थी। आरोप है कि पत्नी अपनी मां फरजाना, पिता रहीस, दादा मंगता, बहन मुस्कान तथा भाइयों मोनिस व आरिश के कहने पर प्रार्थी व उसके परिवार को परेशान करती रही।
पीड़ित का कहना है कि पत्नी व उसके मायके पक्ष द्वारा नाजायज रूप से पैसों की मांग की जाती रही। विरोध करने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने, जहर खाकर आत्महत्या करने तथा उसके बेटे को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धमकियां दी गईं।
शाहरुख खान ने यह भी बताया कि उसका और उसकी पत्नी का मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद पत्नी गांव कसेरवा आकर आत्महत्या का प्रयास करने और उसे फंसाने की धमकी दे रही है। इससे पीड़ित और उसका परिवार भय और मानसिक तनाव में है।
पीड़ित ने बताया कि उसने पूर्व में 22 नवंबर 2024 को भी पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया था, जिस पर समझौते के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था, लेकिन अब दोबारा वही स्थिति उत्पन्न हो गई है।
पीड़ित ने डीजीपी से मांग की है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को निर्देशित कर उसकी शिकायत दर्ज कराई जाए तथा उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, साथ ही पत्नी व उसके मायके पक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
