नोएडा: अनियंत्रित कार पानी से भरे बेसमेंट के गड्ढे में गिरी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मारूति ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर नाले को कूदते हुए करीब 20 फीट गहरे पानी से भरे बेसमेंट के गढ्ढे मे जा गिरी। इस घटना में कार चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। पूरी रात चले रेस्क्यू के बाद आज तड़के इंजीनियर के शव को बरामद किया गया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात सवा बारह बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एटीएस लीड्रैंडियस सोसायटी सेक्टर 150 के पास मोड़ पर कार सहित नाला तोड़कर अर्थम माल के बेसमेंट के गढ्ढे में भरे पानी में गिर गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को सूचित किया। पुलिस के अधिकारी हाइड्रा की मदद और गोताखोरों को बुलाकर कार और चालक की तलाश करने लगे। उन्होंने बताया कि बेसमेंट करीब 20 फीट गहरा है और पानी से पूरा भरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि कार चालक को बचाने का पुलिस के अधिकारियों ने काफी प्रयास किया लेकिन में विफल रहे। उन्होंने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। सुबह करीब चार बजे रेसक्यू के दौरान कार को बरामद किया गया। कार के अंदर चालक मृत पाया गया। पुलिस के मुताबिक मौके पर मौजूद राजकुमार मेहता ने बताया कि मृतक का नाम युवराज पुत्र राजकुमार मेहता है। वह उनका बेटा है। उसकी उम्र 27 वर्ष है। वह सेक्टर 150 स्थित एक सोसाइटी में रहता था। मीडिया प्रभारी ने बताया कि राजकुमार मेहता ने बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड अधिकारी हैं, तथा उनका बेटा एक नामी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
