नोएडा। दिल्ली एनसीआर के जनपदों में में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को आज थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे व निशादेही पर चोरी के 15 दोपहिया वाहन बरामद किया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ नोएडा एवं दिल्ली के थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों में 32 मुकदमें दर्ज है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लोकल इंटेलीजेन्स की सहायता से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 2 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन अनुराग पुत्र अजय पांडे तथा देवदत्त शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा को एनआईबी चौकी बॉर्डर खोडा रोड़ से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है। ये रेकी करके भीड़भाड़ वाली मार्केट व कंपनियों की पार्किंग से नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी करते है और चोरी के वाहनों को ऐसी जगह छुपाते हैं जहां पर लोगों का आना-जाना न हो। इसके अलावा बदमाश समय-समय पर जगह बदलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनके द्वारा अब तक नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में 100 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों द्वारा बताया गया कि इनसे बरामद एक मोटरसाइकिल को इन दोनों ने मिलकर माह नवंबर में आम्रपाली सिलिकोन सिटी सेक्टर-76 नोएडा से चोरी किया था। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-113 नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत है। इसी तरह कई अन्य बाइक दिल्ली व अन्य जगहों से चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो पूर्व में भी कई आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं।