Holkar Stadium में हाई वोल्टेज मुकाबला, न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत सीरीज की अपने नाम , विराट का 54वां ODI शतक, हर्षित राणा चमके
आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज 2 1 से अपने नाम कर ली. इस मैच की पहली ही झलक में बड़ा रिकॉर्ड बना जब विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 54वां वनडे शतक जड़ा और वहीं भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम खास रही क्योंकि इस टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे थे जो पहली बार भारत में खेलने उतरे.
न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी मिचेल और फिलिप्स का तूफान
भारत की शुरुआत लड़खड़ाई विराट का शतक भी काम न आया
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 11 रन और शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभाली और 124 रन की शानदार पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का 54वां शतक रहा जिसने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को भावुक कर दिया. हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे.
हर्षित राणा का जज्बा अंत तक संघर्ष
मिडिल ऑर्डर के बाद निचले क्रम में हर्षित राणा ने 52 रन की आक्रामक पारी खेली जो उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा. उन्होंने 43 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. नीतीश रेड्डी ने भी 53 रन का योगदान दिया लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा था और टीम इंडिया 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई.
सीरीज का फैसला और भविष्य की उम्मीद
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 2 - 1 से जीत ली. खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड की इस टीम में 8 खिलाड़ी पहली बार भारत में खेल रहे थे और फिर भी उन्होंने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का फॉर्म राहत की बात है वहीं हर्षित राणा का अर्धशतक भविष्य के लिए नई उम्मीद जगाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
