प्रेम विवाह का खौफनाक अंत.. "साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसे मार डाला है''
कानपुर। कानपुर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ प्रेम विवाह (Love Marriage) के कुछ समय बाद ही एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। सनसनीखेज बात यह रही कि हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद भागकर थाने पहुँचा और पुलिस से बोला— "साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसे मार डाला है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।" यह घटना कानपुर के कल्याणपुर या चकेरी (संभावित थाना क्षेत्र) इलाके की बताई जा रही है।
आरोपी की बात सुनते ही पुलिस की एक टीम तुरंत उसके घर पहुँची, जहाँ कमरे के अंदर महिला का शव बरामद हुआ। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर हत्या (धारा 302 IPC/BNS की संबंधित धारा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों और पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि बात हत्या तक पहुँच जाएगी। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिन्होंने दामाद पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपित सचिन मूलरूप से जिला फतेहपुर के गांव मोहनपुर का रहने वाला है। गांव की रहने वाली श्वेता सिंह (22) से करीब तीन साल पहले से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवालों ने इसका विरोध और गाजीपुर थाने में उसके खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए उसे जेल भिजवा दिया था। जेल से वापस लौटने के बाद उसने श्वेता से प्रेम विवाह किया। पत्नी को लेकर वह सूरत की एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा। एक महीने के बाद वह वापस आया और महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित रूमा में एक किराए के मकान में रहने लगा। ऑटो चलाकर वह अपना और पत्नी का भरण पोषण करता था। उसके घर के सामने ही कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज स्टूडेंट भी रहते हैं।
सचिन ने पुलिस काे बताया कि उसे श्वेता पर काफी समय से शक था क्योंकि उसके खाते में आए दिन रुपये भेजे जाते थे। जब मैंने उससे कई बार पूछा तो उसने बताया कि यह रुपये उसकी नानी भेजती हैं। 13 जनवरी को वह किसी काम से अपने अपने गृह जनपद गया था। शुक्रवार मध्य रात्रि जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि पत्नी श्वेता दो युवकों के साथ बिस्तर पर बैठी थी। यह देखकर वह आग बबूला हो गया। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी श्वेता और दोनों युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।
उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस जब दोनों युवकों को चौकी ले गई तो पत्नी ने कहा कि कोई बात नहीं वह सुबह दोनों को छुड़वा लेगी, लेकिन तुम नहीं बचोगे। इसी बात से नाराज होकर उसने गला दबाकर श्वेता की हत्या कर दी। इसके बाद थाना में पहुंचकर सचिन ने अपना गुनाह स्वीकार लिया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जांच कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आराेपित काे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
