सहारनपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल व स्वास्थय विभाग ने नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज सड़क दूधली क्षेत्र में दो पॉलीथिन फैक्ट्रियों पर छापा मारकर करीब एक टन प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया और एक लाख 65 हजार जुर्माना वसूल किया।
नगर निगम के स्वास्थय विभाग को सूचना मिली थी कि सड़क दूधली क्षेत्र में चल रही दो पॉलीथिन फैक्ट्रियों में प्रतिबंधित पॉलीथिन बनायी जा रही है। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह ने स्वास्थय विभाग व प्रवर्तन दल की टीम के साथ सड़क दूधली क्षेत्र में उक्त दोनों फैक्ट्रियों पर छापा मारा। छापे के दौरान फैक्ट्रियों में खुले स्थान पर व बोरों में रखी प्रतिबंधित पॉलीथिन पायी गयी। जिसे जब्त कर ट्रक व ट्राली में भरकर नगर निगम लाया गया। ये दोनों फैक्ट्रियां देहरादून रोड से जा रहे एक राजबाहे के किनारे स्थित है।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग ने बताया कि दोनो फैक्ट्रियों से करीब एक टन प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर दोनों फैक्ट्रियों से एक लाख 65 हजार जुर्माना वसूला गया है। कार्रवाई के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना, सफाई निरीक्षक अमित तोमर, आशीष, सुधाकर, मनोज कुमार, ज्योति व सोमकुमार के अलावा प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे।
इसके अलावा प्रवर्तन दल टीम ने चिलकाना रोड पर पुलिस चौकी से चिलकाना बस स्टैण्ड तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण अभियान चलाते हुए दो दर्जन से अधिक दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटाया और एक मेज, चार फ्लेक्स व दो होर्डिंग्स जब्त कर 13 हजार सात सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।
इसी क्रम में चमन पैलेस के निकट ढमोला सफाई अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक अमित तोमर व प्रवर्तन दल के हेमराज ने ट्रैफिक पुलिस की सहायता से ढमोला की पटरी पर अवैध रुप से पार्किंग कर खड़ी की गयी दस कारों के चालान भी कराए गए।