भारतीय दूतावास ने ईरान में 16 भारतीयों के हिरासत मामले के जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया में आने की जताई उम्मीद
नई दिल्ली। ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) द्वारा जहाज एमटी वैलियंट रोअर के 16 भारतीय क्रू-मेंबर्स को हिरासत में लिए जाने के मामले में ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही मामला ईरान में न्यायिक प्रक्रिया के तहत आएगा। मिशन और दूतावास ईरानी अधिकारियों पर क्रू को जल्द से जल्द मिलने की इजाज़त देने और न्यायिक कार्यवाही को तेज़ी से पूरा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
दूतावास ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दिसंबर 2025 के मध्य में मिशन को ईरानी अधिकारियों से जहाज एमटी वैलियंट रोअर को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली, जिसमें 16 भारतीय क्रू-मेंबर सवार थे। इसके बाद बंदर अब्बास स्थित भारतीय दूतावास ने 14 दिसंबर को ईरान सरकार को पत्र लिखकर क्रू से मिलने की अनुमति मांगी। तब से अब तक राजनयिक पत्राचार और बंदर अब्बास व तेहरान में आमने-सामने की बैठकों के माध्यम से, राजदूत स्तर तक, कई बार मिलने की अनुमति का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही ईरानी अधिकारियों से क्रू-मेंबर्स को भारत में अपने परिवारों से बात करने की अनुमति देने का भी आग्रह किया गया है।
दूतावास ने 15 दिसंबर को जहाज की मालिक यूएई स्थित कंपनी से संपर्क किया और उसके ईरान स्थित एजेंटों के साथ समन्वय बनाए रखा। मिशन ने कंपनी पर जहाज के लिए भोजन, पानी और ईंधन की व्यवस्था करने तथा ईरानी अदालतों में क्रू के लिए कानूनी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का दबाव बनाया। जहाज पर भोजन और पानी का भंडार कम होने की जानकारी मिलने पर जनवरी की शुरुआत में भारतीय मिशन ने ईरानी नौसेना से हस्तक्षेप कर आपात आपूर्ति की व्यवस्था करवाई। दुबई स्थित भारतीय दूतावास भी जहाज मालिक कंपनी पर नियमित आपूर्ति और कानूनी सहायता सुनिश्चित करने के लिए दबाव बना रहा है।
दूतावास के बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि जल्दी ही यह मामला ईरान में न्यायिक प्रक्रिया के तहत आएगा। हालांकि, भारतीय मिशन और दूतावास लगातार ईरानी अधिकारियों से क्रू-मेंबर्स से जल्द मुलाकात की अनुमति देने और न्यायिक कार्यवाही को शीघ्र पूरा करने का आग्रह कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ईरानी अधिकारियों ने जहाज पर 6,000 मीट्रिक टन ईंधन की तस्करी का आरोप लगाया था, जिसके बाद 8 दिसंबर 2025 को आईआरजीसी ने जहाज और उसमें सवार 16 भारतीय क्रू-मेंबर्स को हिरासत में लिया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
