मुजफ्फरनगर न्यूज़: भागवंती विद्यालय में छात्राओं ने बिखेरी लोहड़ी की छटा, दिव्य ध्यान योग केंद्र में स्वामी श्रीभगवान ने बांटे कंबल
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News)। शहर में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा, उल्लास और सेवा भाव के साथ मनाया गया। नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जहाँ छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया, वहीं पचैंडा रोड स्थित दिव्य ध्यान योग केंद्र में जरूरतमंदों की सेवा कर पर्व की सार्थकता सिद्ध की गई।
नर सेवा ही नारायण सेवा: दिव्य ध्यान योग केंद्र उधर, पचैंडा रोड स्थित दिव्य ध्यान योग केंद्र में स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज के सान्निध्य में सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को कंबल, फल एवं रेवड़ी वितरित की गई। स्वामी जी ने संदेश दिया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही सच्ची साधना है। इस पुनीत कार्य में राजकुमार तायल, श्रीमती ऊषा शर्मा, मास्टर सोहनवीर सिंह, नरेंद्र उपाध्याय और नीलम शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।
