मुज़फ्फरनगर में भगवंत आयुर्वेदिक कॉलेज में च्यवनप्राश अवलेह का शुभारंभ, प्राचीन पद्धति से हुआ निर्माण
मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर स्थित भगवंत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को आधुनिक शिक्षा से जोड़ते हुए 'च्यवनप्राश अवलेह' का विधिवत शुभारंभ किया गया। संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय विशेष कार्यशाला के दौरान छात्रों ने आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों में वर्णित शास्त्रीय विधि का अनुसरण करते हुए औषध निर्माण के बारीक गुर सीखे।
कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी अन्य महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण और नए उत्पाद लॉन्च करने का संकल्प दोहराया। इस शैक्षणिक गतिविधि के दौरान डॉ. पुष्पनील, डॉ. आदित्य शर्मा, डॉ. शीतल राजपूत, डॉ. अजय सिंह, डॉ. नीरज गाहल्यान, डॉ. आशीष, डॉ. नितिन, डॉ. राहुल, डॉ. प्रीति, डॉ. पूजा, डॉ. नेहा, डॉ. कमल, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. हिमांशु राज, योगेंद्र कुमार और डॉ. अभय वैश सहित चिकित्सा जगत की कई विभूतियां और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
