सोनू कश्यप हत्याकांड: डीएम-एसएसपी पहुंचे पीड़ित परिवार के घर, न्याय का भरोसा
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा बुधवार को मोहल्ला किला निवासी मृतक युवक सोनू कश्यप के घर पहुंचे। अधिकारियों ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि इस गंभीर मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है तथा आगे भी दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जिला प्रशासन का कहना है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच चाहता है और नहीं चाहता कि इस संवेदनशील प्रकरण का राजनीतिकरण हो, जिससे क्षेत्र में तनाव या बवाल की स्थिति पैदा हो। प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय वर्मा ने इस मामले में मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर समन्वय स्थापित किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूर्या उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि छह जनवरी को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम आखेपुर के जंगल में सोनू कश्यप का शव बरामद हुआ था।
