मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, एनएसयूआई अध्यक्ष के साथ अभद्रता पर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में एनएसयूआई (NSUI) के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के विरोध में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि वाराणसी की घटना के लिए जिम्मेदार दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोकतांत्रिक अधिकारों को इसी तरह कुचला गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा का नाम बदले जाने के केंद्र सरकार के फैसले को भी जनविरोधी करार दिया।
इस दौरान जिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और आम जनता के अधिकारों के संरक्षण की मांग उठाई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
