बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम! लखनऊ में 1090 चौराहे पर लगे पोस्टर से मचा सियासी तूफान
लखनऊ। राजधानी के सबसे हाई सिक्योरिटी जोन, 1090 चौराहा, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी आवास स्थित है, वहां हाल ही में एक पोस्टर लगाए जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है।
गोपाल राय ने कहा कि “अगर दुनिया में कहीं मुसलमानों पर अत्याचार होता है तो पूरा वर्ल्ड बोलता है, लेकिन जब हिंदू मारे जाते हैं, तब सब खामोश क्यों हो जाते हैं?”
पोस्टर लगते ही 1090 चौराहा पुलिस छावनी में बदल गया। खुफिया एजेंसियां मामले की हर एंगल से जांच कर रही हैं — कौन लाया पोस्टर, किसने अनुमति दी और आखिर सीएम आवास के पास इतनी बड़ी राजनीतिक चुनौती कैसे खड़ी हो गई।
सोशल मीडिया पर #SaveBangladeshiHindus, #HindusInDanger और #GopalRai तेजी से ट्रेंड करने लगे हैं। कुछ लोग इसे सच की आवाज़ मान रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक स्टंट और माहौल बिगाड़ने की कोशिश बता रहे हैं।
अब सवाल ये है कि क्या भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर कोई आधिकारिक बयान देगी, या यह मुद्दा भी फाइलों में दब जाएगा। लखनऊ की सड़कों से उठी यह आवाज़ अब दिल्ली तक पहुंचेगी या नहीं, इस पर देश की नजरें टिकी हैं।
