बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कालेज में मंगलवार को इंजेक्शन लगने के बाद एक तीन माह के बच्चे की मौत हो गयी है जबकि दो अन्य की हालत बिगड़ गयी है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कालेज की चिकित्सा ईकाई ओपेड कैली के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती अर्थ (11माह), रिषभ (9 माह) तथा वैष्णवी (3 माह) के बच्चो को स्टाफ नर्स सीमा और प्रमिला ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद तीन माह के बच्चे की हालत इतनी बिगड़ गयी कि उसकी तुरन्त मौत हो गयी तथा दोनों अन्य बच्चे भी गम्भीर हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन में तैनात चिकित्सक वहां पहुंच गये और दोनों बच्चों का इलाज शुरू किया। इतनी देर में वहां से दोनों नर्से लापता हो गयी। परिजन गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाने लगे और डायल 112 (पुलिस ) को सूचना दिया। मामलों का जांच-पड़ताल किया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच के लिए टीम बनायी जा रही है। गौरतलब हो कि इन बच्चों को सांस लेने में तकलीफ थी इसलिए इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।