15 दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 100 फुटा रोड स्थित आम की बगिया के पास नाले में एक व्यक्ति का शव तैरता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर इज्जतनगर थाना पुलिस, पीआरवी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया। शव की पहचान प्रेमनगर थाना क्षेत्र के चंदपुर निवासी 50 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई। शव के पास ही सुरेश की साइकिल भी नाले में मिली है, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार सुरेश कुमार 30 दिसंबर को घर से 100 फुटा रोड पर मछली खरीदने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। देर रात तक इंतजार के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन के साथ आसपास के इलाकों में भी काफी प्रयास किए गए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। करीब 15 दिन से परिजन परेशान होकर भटक रहे थे। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के बाद मृतक की बेटी और अन्य परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि गुमशुदगी की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि “मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव के पास साइकिल मिलने से कुछ बिंदुओं पर संदेह है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी।”
शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसा है या कोई अन्य कारण, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद किया जाएगा।
