मेरठ। मेरठ पुलिस ने देह व्यापार जैसी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न थाना क्षेत्र में एसपी सिटी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। छापेमारी की कमान सीधे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के हाथ में थी। जिसका सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी के नेतृत्व कर रहे थे।
पुलिस ने शार्पिक्स मॉल और गढ़ रोड पर छापेमारी करते हुए 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शॉप्रिक्स मॉल, मंगल पांडे नगर में दो स्पा सेंटरों और गढ़ रोड पर एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस की छापेमारी के दौरान चार महिला संचालिकाओं समेत कुल 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया।
स्पा सेंटरों में वाट्सअप के माध्यम से बुकिंग हो रही थी। ये पुलिस की जांच में सामने आया। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक तस्वीरें, संदिग्ध रजिस्टर और कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ कर रही है।