धनबाद BCCL खदान हादसा: अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसी, 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल
आसनसोल। कुल्टी थाना क्षेत्र के बोडरा इलाके में मंगलवार सुबह बीसीसीएल की एक ओपन कास्ट खदान में अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान अचानक जमीन धंस गई। इस घटना में गीता बाउरी (लक्ष्मणपुर), सुरेश बाउरी (कन्यापुर), टीपू मल्लिक (लालबाजार) की मृत घोषित किया गया। वहीं, दो लोग सुभाष मलिक, गोविंदा बाउरी गंभीर रुप से घायल है जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत और मातम का माहौल है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय कुछ लोग खदान के भीतर अवैध तरीके से कोयला निकाल रहे थे। इसी दौरान खदान की कमजोर दीवार और ऊपर जमी मिट्टी अचानक धंस गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
कुल्टी ब्लॉक यूथ तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब घटना की जानकारी मिली। वह भी बोडरा गांव के ही निवासी हैं। उस वक्त वह ड्यूटी पर थे लेकिन घटना की जानकारी पाते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस तथा सीआईएसएफ के जवान भी पहुंच चुके थे।
सड़क से लगभग ढाई सौ फीट नीचे माइंस में खदान से कोयला निकालने गए कुछ मजदूर के ऊपर चल गिर गया जिसमें वह फंस गए थे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। दो लोगों को जिंदा निकाला गया। सूचना मिली है कि तीन से चार लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
