सोनू कश्यप हत्याकांड: हिंदू मजदूर किसान समिति ने की ₹1 लाख की मदद, शिव चौक तक निकाला कैंडल मार्च
हिंदू मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिगुरु चंद्रमोहन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवार से बात की और इस नृशंस हत्या की घोर निंदा की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि समिति इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है और एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
इस अवसर पर मृतक सोनू कश्यप के परिजनों के साथ मिलकर घर से शिव चौक तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में हिंदू मजदूर किसान समिति का प्रतिनिधिमंडल और आसपास के क्षेत्रवासी शामिल हुए। कैंडल मार्च के दौरान सोनू कश्यप के हत्यारों को फांसी देने की मांग जोर-शोर से की गई।
पीड़ित की बहन आरती कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए सभी दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग दोहराई।
समिति के प्रवक्ता अमित सिंह ने बताया कि क्रांतिगुरु चंद्रमोहन के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की गई और आर्थिक मदद प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि परिजन जिन बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, उन पर भी जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो।
