चौधरी अनस गुर्जर ने सपा सांसद इकरा हसन से मुलाकात की, पंचायत चुनाव और वोटर सूची अभियान पर चर्चा
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता चौधरी अनस गुर्जर ने सपा सांसद इकरा हसन से भेंटकर आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा की। इस दौरान सांसद इकरा हसन ने उन्हें एसआईआर अभियान में जुट कर पात्र लोगों के वोट मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश दिये।
सांसद इकरा हसन के गंगोह स्थित आवास पर हुई मुलाकात के दौरान पंचायत चुनाव व एसआईआर अभियान पर चर्चा करते हुए सांसद इकरा हसन ने कहा कि भाजपा सरकार इस अभियान में पिछडे़, दलित व अल्पसंख्यकों के वोट काटने पर आमादा है। उन्होंने निर्देश दिये कि जो वोट एसआईआर अभियान में कटे हैं और वो धरातल पर मौजूद हैं, तो उनको मेहनत कर दोबारा बनवाए और जो युवा वर्ग वोट के काबिल हो गया हैं, उनको वोट बनवाने के लिए जागरूक करें। गौरतलब है कि गंगोह विकास खंड के गाँव निवासी चौधरी अनस गुर्जर घाटमपुर और सपा सांसद इकरा हसन व उनके भाई सपा विधायक नाहिद हसन के साथ लंबे समय से काफी सक्रियता से खड़े नजर आते रहते हैं।
अनस गुर्जर को राजनीति का जुनून मात्र 12 वर्ष की उम्र में हो गया था। इसी दौरान अनस गुर्जर ने सपा के विधायक नाहिद हसन को अपना राजनीतिक गुरु मान लिया था तथा आज तक अनस गुर्जर हसन परिवार की हर परिस्थिति में उनके साथ अपने स्तर के अनुसार खड़े रहते हैं। अनस गुर्जर ने बताया कि मैं जब भी अपनी नेता सांसद इकरा हसन से मुलाकात करता हूं, तो हमेशा उनसे मिलकर अच्छे कार्यों की प्रेरणा एवं मनोबल मिलता हैं। अनस गुर्जर ने कहा कि हमारी नेता इकरा हसन का हर निर्देश हमारे लिए सर्वाेपरि रहता हैं। उन्होंने बताया कि सांसद इकरा हसन से उनकी हर मुलाकात अपनेपन एवं स्नेह से लबरेज होती हैं।
