मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने विकास क्षेत्र कैराना में दो स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। यह कार्रवाई मंडलायुक्त, सहारनपुर मंडल की प्रेरणा एवं उपाध्यक्ष मु०वि०प्रा० श्रीमती कविता मीना के आदेशानुसार आज दिनांक 13.01.2026 को की गई।
सूचना के अनुसार मजीद पुत्र अब्दुल रहीम द्वारा स्थल-ख.नं.-736, कैराना बाहर हदूद-3, जिला शामली में लगभग 15 बीघा और सुभाष कुमार, अय्यूब, महताब द्वारा स्थल-तीतरवाडा रोड, कस्बा कैराना, जिला शामली में लगभग 40 बीघा भूमि पर अनाधिकृत प्लॉटिंग का निर्माण किया गया था। इन स्थानों पर प्राधिकरण द्वारा पहले नोटिस जारी किए जा चुके थे और ध्वस्तीकरण के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन भू-स्वामी प्लॉटिंग नहीं हटाने आए।
आज की कार्रवाई में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने कुल लगभग 55 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी। ध्वस्तीकरण के दौरान प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्राधिकरण टीम के साथ-साथ संबंधित थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।