शामली: मारपीट के वांछित आरोपी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने पुलिस और प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक वांछित आरोपी की अचानक बिगड़ी तबियत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी को ग्राम प्रधान द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आज ग्राम प्रधान के घर पहुंचा और कुछ देर बैठने के बाद उसने पेट में दर्द की शिकायत की। इसके बाद ग्राम प्रधान ने उसे शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं आरोपी युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे को पिछले तीन दिनों से पुलिस हिरासत में रखा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बताया कि बेटे की तबियत खराब हो गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया। जब उन्होंने अस्पताल जाकर बेटे को देखा, तो वह बदहवास हालत में मिला। पिता ने मामले को संदिग्ध बताते हुए चेतावनी दी कि अगर उनके बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए शामली पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इस पूरे मामले पर ग्राम प्रधान ने कहा कि आरोपी युवक दोपहर बाद उनके घर आया और कुछ समय बैठने के बाद पेट में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी आदर्श मंडी ने बताया कि हॉस्पिटल से प्राप्त मेमो के आधार पर वांछित आरोपी की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली है। आरोपी का नाम थाना में दर्ज मुकदमे में प्रकाश में आया था। फिलहाल उसके स्वास्थ्य संबंधी हालात स्पष्ट नहीं हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
मामले की सत्यता और घटनाक्रम की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन परिजनों और ग्राम प्रधान के बयान के आधार पर यह मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
