राम मंदिर पर राहुल गांधी का बड़ा फैसला! जल्द अयोध्या जाएंगे — कांग्रेस सांसद के बयान से सियासत गरम
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर पूरी तरह तैयार हो चुका है और रामलला के दर्शन के लिए देशभर से हजारों-लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने राम मंदिर में आकर दर्शन किए हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अब तक राम मंदिर न जाने पर सवाल उठते रहे हैं।
सांसद तनुज पुनिया ने गोंडा में एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रेसवार्ता में कहा, “राहुल जी ने स्पष्ट किया था कि अधूरे मंदिर में कोई पूजा नहीं करता। अब मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार है, तो वे जल्द ही मंदिर जाएंगे।”
राम मंदिर में बीते साल 25 नवंबर को शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी।
राम मंदिर अब देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है और जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दर्शन से यह चर्चाओं में फिर से सुर्खियों में आएगा।
