सहारनपुर (मिर्जापुर)। तेज रफ्तार बस ने विकासनगर हाईवे पर ट्यूशन से लौट रहे बाइक सवार दो छात्रों को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विकासनगर हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने ट्यूशन से लौट रहे बाइक सवार दो छात्रों गांव शाहपुर गाड़ा निवासी आर्यन (15) और दीपक (16) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के पहिए के नीचे आने से आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। परिचालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। हादसा मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जाटोवाला में हुआ। गांव शाहपुर गाड़ा निवासी आर्यन और दीपक बाइक पर सवार होकर बेहट से ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आई बस ने आगे निकलने के प्रयास में इन्हें साइड मार दी। सड़क पर गिरने के बाद आर्यन बस के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दीपक को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सहारनपुर अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह, ग्राम प्रधान जाटोवाला सतीश धीमान एवं शाहपुर गाड़ा के प्रधान मंसूर चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा। आर्यन कक्षा 10 और दीपक कक्षा 12 का छात्र था। सीओ वैभव पांडे ने बताया कि मौके से भागे बस चालक की तलाश की जा रही है।