मुजफ्फरनगर: डी.ए.वी. कॉलेज में नवागत प्राचार्य प्रो. योगेश त्यागी का जोरदार स्वागत, दिया शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का मंत्र
मुजफ्फरनगर। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद के प्रतिष्ठित संस्थान डी.ए.वी. कॉलेज में सोमवार को उत्साह का माहौल रहा। महाविद्यालय के नवागत प्राचार्य प्रो. योगेश त्यागी का शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधि विभाग और स्ववित्त पोषित विभागों के प्राध्यापकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके सफल और स्वर्णिम कार्यकाल की मंगलकामना की।
शिक्षकों और प्रशासनिक स्टाफ की रही मौजूदगी समारोह में मुख्य रूप से विधि विभाग के डॉ. ओमदत्त, बी.एड. विभाग के डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. शैलजा और डॉ. आदित्य राठी उपस्थित रहे। साथ ही मानविकी, जन्तु विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षकों के अलावा प्रशासनिक कार्यालय से अश्वनी कुमार धीमान और तुषार शर्मा ने भी प्राचार्य का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी को समर्पित सेवा और शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
