मुज़फ्फरनगर के युवक की मेरठ में हत्या, गरमाई सियासत,अखिलेश, मायावती और चंद्रशेखर ने सरकार को घेरा
मेरठ/मुजफ्फरनगर। मेरठ के सरधना क्षेत्र के ग्राम ज्वालागढ़ में मुजफ्फरनगर निवासी युवक रोनू कश्यप (28) की नृशंस हत्या के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी नेताओं—अखिलेश यादव, मायावती और चंद्रशेखर आजाद—ने इस घटना को लेकर योगी सरकार और कानून-व्यवस्था पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। जहां विपक्षी नेता इसे "जिंदा जलाकर मारने" की क्रूर घटना बता रहे हैं, वहीं पुलिस का दावा है कि हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया गया था।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर इसे 'पीडीए' समाज के विरुद्ध अपराध बताया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि अपराधियों में कानून का डर होना जरूरी है। वहीं, आसपा प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि रोनू को शराब पिलाकर उसके 80 हजार रुपये लूटे गए और फिर उसे जिंदा जला दिया गया। कांग्रेस ने भी इस मामले में अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की है।
पुलिस का खुलासा: गाने के विवाद में नाबालिग ने की हत्या
मेरठ पुलिस के अनुसार, यह घटना 5 जनवरी 2026 की है। सरधना सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर लिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि टेंपो में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर रोनू का 16 वर्षीय टेंपो चालक से विवाद हुआ था। आरोपी नाबालिग ने पहले रोनू से दोस्ती कर उसे शराब पिलाई, फिर ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए उसने मोबिल ऑयल और पत्तों की मदद से शव को आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
शादी के लिए लड़की देखने आया था रोनू
मृतक रोनू कश्यप मूल रूप से मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किला का निवासी था और मुंबई में हलवाई का काम करता था। वह अपनी शादी के लिए लड़की देखने गांव आया था, लेकिन इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। कश्यप समाज के लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। समाज की ओर से 18 जनवरी 2026 को दौराला में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। परिजनों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
