मेरठ में '10 रुपये का बिस्कुट' वाला शादाब जकाती फिर विवाद ने, खुर्शीद ने फिर लगाए-बीवी कब्जाने के आरोप
मेरठ। '10 रुपये का बिस्कुट' वीडियो से मशहूर हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती और इंचौली निवासी खुर्शीद के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह खुर्शीद का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने हाथ जोड़कर शादाब जकाती से अपना घर न तोड़ने की अपील की है। खुर्शीद ने भावुक होते हुए चेतावनी भी दी कि यदि उसका परिवार बिखरा, तो अंजाम बुरा होगा।
आरोपों और यू-टर्न का सिलसिला इस विवाद की कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। 25 दिसंबर को पत्नी इरम ने खुर्शीद पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसमें पुलिस ने समझौता करा दिया। लेकिन 1 जनवरी को खुर्शीद ने थाने में छाती पीटकर रोते हुए शादाब पर पत्नी को हड़पने का आरोप लगाया। फिर 24 घंटे के भीतर वह अपने बयान से पलट गया, और अब 3 जनवरी के बाद सोमवार को एक बार फिर नए आरोपों के साथ वीडियो जारी कर दिया है।
पब्लिसिटी स्टंट या हकीकत? पुलिस की पैनी नजर दूसरी ओर, शादाब जकाती ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद है और उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। पत्नी इरम का आरोप है कि खुर्शीद नशा करता है और उसकी कमाई छीनना चाहता है। मेरठ पुलिस अब इस पूरे मामले को 'फॉलोअर्स और लाइक्स' बढ़ाने के हथकंडे के तौर पर भी देख रही है। बार-बार बदलते बयान और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक आ रहे वीडियो इस शक को गहरा कर रहे हैं कि यह कोई सोची-समझी कन्ट्रोवर्सी भी हो सकती है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
