सपना चौधरी को लखनऊ हाईकोर्ट से बड़ी राहत: अब 10 साल के लिए रिन्यू होगा पासपोर्ट, विदेश जाने का रास्ता साफ
लखनऊ। मशहूर स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी के लिए कानूनी मोर्चे पर सुखद खबर आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उनके पासपोर्ट नवीनीकरण (Renewal) के रास्ते में आ रही बाधाओं को हटाते हुए बड़ी राहत दी है। न्यायालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पुराने आदेश को रद्द करते हुए सपना चौधरी के पासपोर्ट को पूरे 10 वर्ष की अवधि के लिए रिन्यू करने का निर्देश दिया है।
पेशेवर करियर और आजीविका का सवाल सपना चौधरी की ओर से पैरवी करते हुए बताया गया कि वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार हैं और उन्हें कार्यक्रमों के सिलसिले में अक्सर विदेश जाना पड़ता है। वैध पासपोर्ट न होने के कारण उनके पेशेवर करियर और आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। कोर्ट ने भी माना कि सपना चौधरी की सामाजिक प्रतिष्ठा और भारत में स्थायी निवास को देखते हुए उनके फरार होने की कोई आशंका नहीं है, इसलिए उन्हें अनिश्चितकाल तक पासपोर्ट से वंचित रखना न्यायसंगत नहीं है।
बता दें कि सपना चौधरी के खिलाफ वर्ष 2018 में लखनऊ के आशियाना थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें वे जमानत पर हैं। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब वे बिना किसी अड़चन के विदेशी धरती पर अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे सकेंगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
