अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं, भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ जारी रहेगी कठोर कार्रवाई, गरीबों के मुफ्त इलाज का दिलाया भरोसा
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'जनता दर्शन' में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति के पास जाकर उनके प्रार्थना पत्र लिए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने दोटूक शब्दों में कहा कि प्रदेश में अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
"इलाज के लिए धन की कमी नहीं होने देगी सरकार" जनता दर्शन में कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि धन के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने पीड़ितों को अस्पताल से जल्द से जल्द 'एस्टिमेट' बनवाकर देने को कहा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि फाइल मिलते ही तुरंत धनराशि जारी की जाए।
मुख्यमंत्री का 'बाल प्रेम': बच्चों को दुलारा और दी चॉकलेट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का एक कोमल पक्ष भी सामने आया। अपने अभिभावकों के साथ आए छोटे बच्चों को देख योगी आदित्यनाथ खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने बच्चों को दुलारा, उनका हालचाल जाना और उन्हें चॉकलेट उपहार में दी। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों को कड़ाके की ठंड में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
