देवकीनंदन ठाकुर ने की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर की मांग,मचा सियासी घमासान, भाजपा ने बनाई दूरी
अलीगढ़ । मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर अपने एक ताजा और विवादास्पद बयान के कारण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में तिलक लगाकर आने वाले छात्रों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उन्हें कैंपस से बाहर निकालने की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने एएमयू परिसर के भीतर मंदिर बनाने की मांग उठा दी है। उनकी इस मांग ने प्रदेश की राजनीति में नया उबाल ला दिया है।
भाजपा ने झाड़ा पल्ला, संभलकर दी प्रतिक्रिया दिलचस्प बात यह है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने फिलहाल कथावाचक के बयान से किनारा कर लिया है। पार्टी सूत्रों और प्रवक्ताओं का कहना है कि यह देवकीनंदन ठाकुर के निजी विचार हो सकते हैं और सरकार या पार्टी का इससे कोई सीधा लेना-देना नहीं है। बीजेपी नेताओं ने स्पष्ट किया कि किसी भी संस्थान में नियमों का पालन होना चाहिए, लेकिन मंदिर निर्माण जैसे भावनात्मक मुद्दों पर वे फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं करना चाहते।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
