मुजफ्फरनगर में दहेज हत्या में पति को 15 साल और ससुर व दो भाइयों को 10-10 साल की सजा
मुजफ्फरनगर। दहेज की वेदी पर एक और विवाहिता की बलि चढ़ाने वाले आरोपियों को अदालत ने कड़ा सबक सिखाया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा गर्ग की अदालत ने विवाहिता आयशा की हत्या के मामले में दोषी पाए गए पति शहजान को 15 वर्ष और ससुर सगीरुद्दीन व दो अन्य परिजनों (आजाद और आरिफ) को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
शासकीय अधिवक्ता की प्रभावी पैरवी से मिला न्याय घटना के अगले दिन 17 नवंबर 2016 को मृतका के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शासकीय अधिवक्ता अरुण जावला ने अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभावी पैरवी करते हुए ठोस साक्ष्य पेश किए। मामले की गंभीरता और गवाहों के बयानों को आधार मानते हुए न्यायाधीश नेहा गर्ग ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। इस फैसले के बाद मृतका के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
