मुजफ्फरनगर में भाकियू के युवा संवाद में बोले राकेश टिकैत- '72 घंटे से कम का धरना अब धरना नहीं'
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के एक बैंकट हॉल में आयोजित 'युवा संवाद सम्मेलन' में पहुंचे। यहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और संघर्ष का नया पाठ पढ़ाया। टिकैत ने स्पष्ट किया कि अब संगठन में 'धरना' शब्द का मजाक नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में जो भी कार्यकर्ता किसी मुद्दे पर धरना देगा, उसे कम से कम 72 घंटे तक वहां बैठना होगा, चाहे समझौता पहले ही क्यों न हो जाए।
युवाओं की होगी स्पेशल ट्रेनिंग और नशा मुक्ति का संकल्प राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि 35 साल से कम उम्र के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें उन्हें संगठन के नियमों और आंदोलनों के महत्व के बारे में सिखाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को नशा और गुटखा छोड़ने की हिदायत देते हुए सामाजिक सुधारों पर भी ध्यान देने को कहा। महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव ने बताया कि देशभर में यह अपनी तरह का पहला युवा संवाद है, जिसके माध्यम से संगठन में नई ऊर्जा फूँकी जा रही है। कार्यक्रम में 150 नए युवाओं ने भाकियू की सदस्यता भी ग्रहण की।
