उत्तर भारत और NCR में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर; कश्मीर में पारे की भारी गिरावट के बीच पर्यटकों की आमद
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और भीषण शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच सिमट गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली के कुछ संवेदनशील इलाकों में रात का पारा 3 डिग्री तक गोता लगा गया है, जो इस सीजन के सबसे ठंडे दिनों में से एक दर्ज किया गया है।
कड़क सर्दी के बीच गुलजार हुआ कश्मीर भले ही पारा शून्य से नीचे जा रहा हो, लेकिन कश्मीर की वादियों में पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। कड़क सर्दी और बर्फबारी की उम्मीद में भारी संख्या में टूरिस्ट कश्मीर पहुंच रहे हैं। डल झील और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर का यह सितम इसी तरह जारी रह सकता है, जिससे मैदानी इलाकों में कोहरे (Fog) की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
